जेरूशलम। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन नहीं थम रहे हैं। कोरोना के मद्देनजर इस्राइल में लागू कड़े प्रतिबंधों के बावजूद हजारों प्रदर्शनकारियों ने देशभर में एक हजार से अधिक स्थानों पर नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन किया है और ये लगातार जारी हैं । ये सभी पीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं ।
इससे पहले सरकार ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए एक ही स्थान पर बड़े पैमाने पर होने वाले प्रदर्शनों पर रोक लगा दी थी। प्रदर्शनकारी पिछले तीन महीने से भी अधिक समय से हर हफ्ते जेरूशलम में नेतन्याहू आवास के बाहर एकत्रित होकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
शनिवार और रविवार को भी प्रदर्शनकारी उनके आवास के बाहर एकत्रित हुए। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए दूसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करते हुए सरकार ने पिछले हफ्ते एक नियम लागू किया था, जिसमें लोगों को उनके घरों के केवल एक किलोमीटर के दायरे में ही प्रदर्शन करने की इजाजत थी।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कहना है कि सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए पाबंदियों लगाई गई हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रतिबंध लगाकर वह उनके अभियान को रोकना चाहते हैं। प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि नए नियमों का पालन करते हुए देशभर में एक हजार से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved