भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले के बाहर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने भोपाल के निजी स्कूल रेप कांड मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग कर उठाई। साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सलाउद्दीन खान पर भी धर्मांतरण करने का आरोप लगाया। निर्मल शिंपी ने बेटे और पत्नी के धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया है।
वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रदर्शन करने वालों कार्यकर्ताओं से बात की। और कार्यकर्ताओं को अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। स्कूल का मालिक की भी मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि स्कूल बस में हुए दुष्कर्म को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बाद अब एसआईटी की एंट्री हो गई है। कुछ अहम बिंदुओं पर जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी ड्राइवर हनुमत जाटव का पुलिस वेरिफिकेशन गलत पाया गया है।
दरअसल जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी हनुमत का क्रिमिनल रिकॉर्ड पाया गया है। उन पर मारपीट और धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज है। इससे पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी जानकारी दी थी। सूत्रों की माने तो एसआईटी की टीम को कई जानकारियां हाथ लगी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved