• img-fluid

    राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों का दूध, दही, छाछ के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी

  • July 20, 2022


    नई दिल्ली: रोजमर्रा के उपयोग के जरूरी सामानों पर GST को बढ़ाए जाने के विरोध में राज्यसभा में कांग्रेस के सांसदों ने नारेबाजी की और सदन में दूध, दही ,छाछ लेकर प्रदर्शन किया. तस्वीरों में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे छाछ पीते भी देखे गए.

    बढ़ती महंगाई और हाल ही में रोजमर्रा के कुछ जरूरी सामानों पर जीएसटी बढ़ाने को लेकर विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्षी दलों ने जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष तत्काल चर्चा के लिए इस मुद्दे को उठाना चाहता था.

    18 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से विपक्षी नेताओं के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खाद्य पदार्थों पर बढ़े जीएसटी और बढ़ती महंगाई पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.


    द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद तिरुचि शिवा ने भी राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव देते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में भारी वृद्धि का गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को प्रभावित करने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर एक सीधा असर पड़ता है.

    जबकि सदन के बाहर मानसून सत्र के तीसरे दिन लगातार बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की चीजों पर लगने वाले GST के मुद्दे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और TRS के सांसदों ने संयुक्त रुप से विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम ऐसे मुद्दों को उठाएं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक बढ़ी हुई GST वापस नहीं होगी, हम लड़ते रहेंगे.

    Share:

    टीम इंडिया 6 साल में पहली बार करेगी जिम्बाब्वे का दौरा, जानें कौन होगा कप्तान?

    Wed Jul 20 , 2022
    नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए अगले कुछ महीने बेहद व्यस्त रहने वाले हैं. भारतीय टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करेगी जो छह साल में उस देश का उसका पहला दौरा होगा. तीन वनडे मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved