भोपाल। पेट्रोल-डीजल एवं गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने पिपलानी पेट्रोल पम्प के सामने पूर्व महापौर और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विभा पटेल ने कहा की आज सारे देश मे पेट्रोलियम पदार्थो पर सबसे ज्यादा वैट टैक्स मप्र सरकार द्वारा वसूला जा रहा है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल विलासिता कि वस्तु नहीं बल्कि दैनिक आवश्यकता की वस्तु है। इससे उच्च वर्ग पर कोई असर नहीं पड़ता पर गरीब एवं मध्यम वर्ग का बजट गड़बड़ा जाता है। सरकार द्वारा इन वस्तुओं पर टैक्स लगाकर गरीबों को प्रताडि़त किया जा रहा है जबकि सेस और जीएसटी के माध्यम से सरकार को भरपूर आमदनी हो रही है। हम सरकार से मांग करते हंै कि इन पर लगा वैट टैक्स तत्काल कम कर जनता को राहत दी जाए। इस अवसर पर कैलाश मिश्रा, रामबाबू शर्मा, उदयवीर सिंह, प्रशांत गुरुदेव, जेके पाठक, भास्कर पटेल, यशोदा पाण्डे, अकरम, कुसुम पाल, हुस्ना खान, रजनी भारद्वाज, आकाश खरे, संजय डुमाने, संतोष सोनी, प्रकाश पटेल, रामपाल घौसले आदि उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved