img-fluid

सुबह 5 बजे से अवैध बिल्डिंग पर चले बुलडोजर, हुलिया बिगाड़ा

September 13, 2022

पोकलेन की सलामी से हुआ नई चमचमाती बिल्डिंग के शोरूम का उद्घाटन

एबी रोड पर तोडफ़ोड़ की वीडियो बनाने वालों की लगी भीड़

– व्यावसायिक इमारत में नियम कायदों की धज्जियां उड़ाकर बिना अधिभोग प्रमाण पत्र लिए शोरूम दे दिए थे किराए पर

– कुल जमीन 30 हजार स्क्वेयर फीट में, दस हजार स्क्वेयर फीट पर अवैध निर्माण को नोटिस

– कई जेसीबी, पोकलेन के साथ-साथ निगम का भारी भरकम  अमला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जुटा

इंदौर। एबी रोड (AB Road) पर उद्योगपति रमेश बाहेती (Industrialist Ramesh Baheti) के बंगले को तोडक़र बिल्डर नीलू पंजवानी (Builder Neelu Panjwani) द्वारा बनाई गई लंबी-चौड़ी व्यावसायिक इमारत (tall commercial building) में  नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाकर किया गया अवैध निर्माण आज  सुबह 5 बजे निगम के भारी-भरकम अमले ने प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में चार पोकलेन और कई जेसीबी की मदद से ढहा दिया। बिल्डिंग में बनाए गए दोनए शोरूम उद्घाटन के लिए तैयार थे और उनमें सजावट का दौर जारी था। इसी बीच पोकलेन की सलामी ने शोरूम की तबाही का उद्घाटन कर दिया।

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक 30 हजार स्क्वेयर फीट पर व्यावसायिक इमारत बनाई गई है और इसमें से 10 हजार स्क्वेयर फीट पर जगह-जगह अवैध निर्माण था, जिसमें एमओएस की जगह कवर करने से लेकर छत छोटी करने और बाहर खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर सीमेंटीकरण किए जाने का मामला भी शामिल था। बिल्डर पंजवानी को निगम ने 4 बार नोटिस भी दिए, लेकिन उसके बावजूद निर्माण जारी रहा।


पूरी बिल्डिंग में कहां-कहां अवैध निर्माण

अधिकारियों के मुताबिक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर बेखौफ होकर बिल्डर ने अवैध निर्माण किया। बिल्डिंग के पार्किंग फ्लोर के ऊपर प्रथम तल पर 1.2 मीटर की बालकनी से फ्रंट एमओएस के तल तक पक्की सीढिय़ां बना लीं, जिससे वहां आपातकालीन स्थितियों में विकट स्थिति बनने की संभावना रहती है। इसके अलावा कई जगह एमओएस में निर्माण भी कर लिए गए। बिल्डिंग के खुले भाग में अतिक्रमण करने से पब्लिक स्पेस खत्म हो गया और इससे सामान्यजन को आवागमन में असुविधा होती है। तल मंजिल की छत की ऊंचाई कम करके निर्माण किया गया, जो नक्शे के विपरीत है। इसके अलावा टेरेस फ्लोर पर 12.5 मीटर की स्वीकृत ऊंचाई में लगभग 2 हजार वर्गफीट की स्लैब डाली गई और वहां अवैध रूप से कमरे और बाथरूम बना लिए गए। इसके साथ ही सेडबैक की जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया गया। बिल्डिंग में कई जगह अवैध निर्माण के कारण आपातकालीन परिस्थितियों में फायर सैफ्टी का मामला प्रभावित होता। अधिकारियों के मुताबिक पूरी व्यावसायिक बिल्डिंग 30 हजार  स्क्वेयर फीट के आसपास है और उसमें जगह-जगह अवैध निर्माण और नक्शे के विपरीत निर्माण करने के साथ-साथ एमओएस और सेडबैक की जमीन पर निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। करीब 20 हजार स्क्वेयर फीट पर अफसरों के मुताबिक अवैध निर्माण है, जिसे हटाने की कार्रवाई चल रही है।

एबी रोड पर सुबह से लग गया मजमा… आते-जाते लोग खूबसूरत बिल्डिंग को बदसूरत होते देखते रहे

एबी रोड पर जहां शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल से लेकर कई अन्य बिल्डिंगें हैं, वहीं पिछले दिनों बाहेती के बंगले को तोडक़र नीलू पंजवानी ने जो बिल्डिंग बनाई वह भी खूबसूरत नजर आती थी। मगर आज सुबह निगम ने इस बिल्डिंग का हुलिया चंद मिनटों में ही बिगाड़ दिया और आते-जाते लोग खूबसूरत बिल्डिंग को बदसूरत होते देखते रहे और कई लोगों ने अपने मोबाइल से फोटो-वीडियो भी बनाए। इस बिल्डिंग में दो बड़े शोरूम जुडियो और डेकेथलॉन के तैयार भी हो गए थे, मगर भवन पूर्णता प्रमाण पत्र न मिलने के चलते निगम ने खोलने की अनुमति नहीं दी थी। सुबह से एबी रोड पर लोगों का मजमा लगा रहा। वर्षों पहले इसी तरह की कार्रवाई एलआईजी चौराहा के पहले राज टॉवर तोड़ते वक्त भी हुई थी। लंबे समय बाद शहर में किसी बड़ी प्रमुख बिल्डिंग पर इस तरह की रिमूवल की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Share:

बुरा समय आने से पहले मां लक्ष्‍मी देती है ये 4 संकेत, वक्त रहते हो जाएं सतर्क, वरना छाएगी कंगाली

Tue Sep 13 , 2022
नई दिल्‍ली। जीवन में कई बार ऐसा वक्त आता है, जब घर में नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) का प्रवाह बढ़ जाता है. इससे परिवार को दरिद्रता (poverty) के साथ ही बीमारी और कलह का सामना करना पड़ता है. हालांकि परिवार पर बुरा वक्त आने से पहले ही मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) 4 संकेतों के जरिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved