चार मकान पहले ही निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिए थे, प्रभावितों को मल्टियों में दिए फ्लैट
इंदौर।
शिवधाम (shivdham) में सरकारी जमीन (government land) पर बनाए गए तीन और मकान आज निगम (corporation) की रिमूवल टीम (removal team) ने ढहा दिए। वहां रहने वाले प्रभावित परिवारों को पहले ही अलग-अलग मल्टियों (multis) में फ्लैट (flats) दिए जा चुके हैं।
नगर निगम अधिकारी (municipal officers) के मुताबिक पिछले दिनों शिवधाम क्षेत्र (shivdham area) में सरकारी जमीनों (government lands) पर किए कब्जों के मामले में छानबीन के बाद वहां चार मकानों को निगम और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ढहा दिया गया था। इससे पहले वहां अन्य स्थान पर भी खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कालोनाइजरों (colonizers) ने अवैध रूप से प्लाट काटने की तैयारी कर ली थी। वहां भी जमीन कब्जे से मुक्त कराई गई। नगर निगम अधिकारी अनूप गोयल (anoop goel) के मुताबिक आज वहां बने तीन और मकान ढहा दिए गए, जो जितेंद्र कुशवाह, संगीता सोलंकी और संगीता द्विवेदी के थे। इस दौरान पुलिस बल (police force) भी मौके पर मौजूद था, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ न हो। प्रभावितों को अलग-अलग मल्टियों में फ्लैट आवंटित कर दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved