इंदौर। मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले वर्षों पुराने पुल की हालत जर्जर होने के चलते निगम द्वारा उसे तोडक़र नया बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। आज पुल के ऊपरी हिस्से में बनी रैलिंग और जालियां हटाने के साथ-साथ कुछ निर्माण भी तोड़े गए। नगर निगम अधिकारियोंं के मुताबिक वर्षों पुराने पुल की हालत अत्यधिक खराब थी और पूर्व में वहां सुधार कार्य कराए गए थे, मगर उसके बावजूद स्थिति खतरनाक होने के चलते नए पुल का निर्माण शुरू किया गया है। इसके चलते पुल के निचले हिस्से में नर्मदा की मेन सप्लाय लाइनों को शिफ्ट करने का काम चल रहा है और आज से निगम द्वारा पुल के ऊपरी छोर के हिस्सों को तोडऩा शुरू कर दिया गया।
वहां लगी विशाल जालियां और कुछ अन्य निर्माण तोड़े गए। अब वहां तेजी से काम शुरू कराया जाएगा और साथ ही इस मार्ग को आवागमन के लिए दो-तीन दिनों में बंद करने की तैयारी है। अफसरों का कहना है कि इसके लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं। इनमें एक मार्ग शिवाजीनगर से परदेशीपुरा होते हुए पाटनीपुरा तक है और दूसरा मार्ग जंजीरवाला से लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल होते हुए सीधे अटल द्वार तक है। वाहन चालकों को इन दोनों वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए सूचना बोर्ड टांगे जाएंगे। मिल क्षेत्र का यह प्रमुख मार्ग है और अब पुल का काम चलने से करीब 4 से 5 महीने तक मार्ग बंद रहेगा। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के कई दुकानदार भी व्यापार को लेकर चिंतित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved