इन्दौर। आज सुबह निगम की रिमूवल टीम (removal team) ने तेजाजी नगर चौराहे (Tejaji Nagar Crossroads) पर बनाई जा रही मल्टी के अवैध हिस्से ढहाना शुरू कर दिए। वहां 20 हजार स्क्वेयर फीट पर बड़ी मल्टी बनाने की तैयारी थी। नगर निगम (municipal Corporation) के अधिकारियों ने इससे पहले भी तेजाजी नगर क्षेत्र के आसपास बनाई जा रही अवैध कालोनियों (illegal colonies) पर भी कार्रवाई करते हुए वहां हुए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया था और कुछ को नोटिस दिए थे। नगर निगम ने इसी सिलसिले में तेजाजी नगर चौराहे के समीप अवैध रूप से बड़ी मल्टी बनाने के मामले में शांति बिल्डर्स को नोटिस थमाया था और आज सुबह उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल टीम के प्रभारी बबलू कल्याणे के नेतृत्व में टीम कार्रवाई के लिए वहां पहुंच गई।
अधिकारियों के मुताबिक वहां 20 हजार स्क्वेयर फीट में मल्टी बनाने के लिए निर्माण कार्य कई दिनों से चल रहा था और निर्माण रोकने के लिए नोटिस दिये गये थे और नोटिस की अनदेखी करने के चलते आज सुबह टीम ने वहां कार्रवाई शुरू कर दी। दो मंजिला निर्माण किया जा चुका था, जिसे जेसीबी और पोकलेन की मदद से हटाने की कार्रवाई जारी है और आज दिनभर वहां पूरे हिस्से को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। तेजाजी नगर चौराहा और उसके आसपास के क्षेत्रों में बसाहट बढऩे के चलते जमीनों में आई तेजी के कारण वहां अवैध रूप से कालोनी काटकर प्लाट बेचने के मामले भी सामने आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved