• img-fluid

    ग्रीन बेल्ट पर बनी 22 से ज्यादा अवैध दुकानें ढहाना शुरू

  • September 29, 2021

    तेजाजीनगर में निगम का धावा
    कुछ और स्थानों पर भी होना थी कार्रवाई, लेकिन पुलिस बल के कारण मामला टला
    इंदौर।  एंटी-माफिया अभियान (Anti-Mafia Campaign) के तहत आज तेजाजीनगर (Tejajinagar) चौराहे के समीप ग्रीन बेल्ट (Green Belt) की जमीन (Land) पर बनी 22 से ज्यादा दुकानों (Shops) को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। कल ही इस मामले में संबंधितों को नोटिस जारी कर दिए गए थे। इसके अलावा एबी रोड (AB Road) और विजयनगर (Vijayanagar) क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर कार्रवाई होना थी, लेकिन पुलिस बल ( Police Force) की कमी के कारण मामला टल गया।


    जिला प्रशासन (District Administration), नगर निगम (municipal Corporation) और पुलिस विभाग (Police Department) ने इन दिनों एंटी-माफिया अभियान (Anti-Mafia Campaign) के तहत अवैध निर्माणों (Illegal Constructions) के साथ-साथ कब्जा कर हथियाई गई जमीनों से निर्माण हटाना शुरू कर दिए हैं। अब तक कनाडिय़ा ( Kanadia), मरीमाता चौराहा (Marimata Chauraha) और पीपल्याराव (Pipalya Rao) समेत कई स्थानों पर कार्रवाई कर मैरिज गार्डन (Marriage Garden) , अवैध निर्माण (Illegal Constructions) और अवैध बीयर बार ढहा दिए गए थे। आज सुबह निगम का अमला भारी पुुलिस बल लेकर तेजाजीनगर (Tejajinagar) चौराहे पर पहुंचा। वहां कैलोद करताल (Kailod Kartal) में बनाई गई अवैध दुकानें तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों के मुताबिक वहां रफीक पटेल और अन्य द्वारा ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बिना अनुमति के 22 से ज्यादा पक्की दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। अलग-अलग छोर पर दुकानें बनाई गई थीं। इनमें से कुछ दुकानें पूर्व में बनाकर किराए पर दे दी गई थीं, जब कुछ दुकानेें अभी निर्माणाधीन थीं। कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारी अनूप गोयल, दीपक गरगटे, अश्विन जनवदे (Ashwin Janavade), बबलू कल्याणे आदि मौजूद थे।

    Share:

    कन्हैया पर विजयवर्गीय का तंज: कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा-गटर से निकलकर नाले में गिरे

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस में शामिल हो चुके कन्हैया कुमार को लेकर सियासत जारी है। एक तरफ कुछ कांग्रेसी नेता ही दबी जुबान में इसका विरोध कर रहे हैं तो भाजपा भी हमलावर है। एक के बाद एक भाजपा नेता कन्हैया कुमार और कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved