img-fluid

जलजमाव वाले कई इलाकों में लाइनों की तोडफ़ोड़, बारिश में फिर होगी फजीहत

June 27, 2022

10 से ज्यादा स्थानों पर लाइन डालकर अलग-अलग कार्य किए, कई छोटी लाइनों को बड़ी लाइनों में जोड़़ दिया

इन्दौर। जलजमाव वाले क्षेत्रों में पिछले आठ दस दिनों से सुधार कार्य के साथ-साथ कई लाइनों में तोडफ़ोड़  कर वहां नई लाइनें जोड़ दी गई हैं, जिससे जलजमाव की दिक्कत तो दूर होगी, लेकिन आने वाले दिनों में  लाइनों की फजीहत का रहवासियों को सामना करना पड़ेगा।


नगर निगम के विभिन्न झोनलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर जनकार्य विभाग और ड्रेनेज विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर निगम के ठेकेदारों के माध्यम से काम शुरू कराए हैं। इनमें चंद्रभागा, हाथीपाला, मच्छी बाजार, कलेक्टोरेट सहित कई स्थानों पर काम चल रहे हैं और इसके लिए निगम ने वहां जलजमाव की परेशानी का स्थायी हल निकालने के बजाए वहां लाइन बिछाकर उन्हें आसपास की लाइनों में जोड़ दिया है, जिसके चलते बारिश में यह दिक्कत फिर बड़े पैमाने पर लाइनों के कारण आएगी। जलजमाव की समस्या तो हद तक काबू में आ जाएगी, लेकिन ओवरफ्लो के कारण लाइनें चोक होंगी। कई जगह छोटी लाइनों में बड़ी लाइनों को मिलाने की शिकायतें आई हैं, जिसका रहवासियों ने विरोध किया था। शहर के कई इलाकों में स्टार्म वाटर लाइन डालने के निर्देश निगमायुक्त ने 6 माह पहले ही अफसरों को दिए थे, लेकिन काम शुरू नहीं होने के कारण बारिश में यह आफत आम हो गई है। शहर के कई चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक जलजमाव के कारण न केवल रहवासियों, बल्कि वाहन चालकों की भी फजीहत हो रही है।

Share:

छेडख़ानी के विवाद में युवक को घर से निकालकर मौत के घाट उतारा

Mon Jun 27 , 2022
बाणगंगा के रेवती में हुई वारदात, हमलावरों में जीजा-साले के नाम आए सामने, एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में इंदौर।  बाणगंगा क्षेत्र (Banganga area) के रेवती (Revathi) में हुई सनसनीखेज वारदात (crime) में एक युवक को घर से बाहर निकालकर जीजा-साले ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि जिस युवक की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved