आज फिर गुंडों के मकान रहे निशाने पर, सुबह से पहुंचा अमला
इन्दौर। आज फिर सुबह-सुबह निगम, पुलिस, प्रशासन की टीम एरोड्रम क्षेत्र के हुजूरगंज नयापुरा में पहुंची। वहां एरोड्रम थाने के सूचीबद्ध अपराधी धरम उर्फ थाणे ठाकुर द्वारा निजी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई से पहले परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने विवाद किया। हंगामा होता देख परिजनों को पुलिस वाहन में थाने भेज दिया गया। वहां स्थित काफी जमीन पर ठाकुर परिवार के लोगों ने दो स्थानों पर कब्जा कर रखा था, जिसे जेसीबी की मदद से कुछ ही मिनटों में हटा दिया गया। निगम की टीम ने घर में रखा सामान बाहर निकालकर रखा। इस दौरान घर से दो तलवारें भी बरामद हुईं, जो एरोड्रम पुलिस को सौंप दी गईं। धरम ठाकुर पर थाना एरोड्रम में कई मामले में दर्ज हैं और वह क्षेत्र का सूचीबद्ध अपराधी है। इसके अलावा आज निगम की टीम बालदा कालोनी में गुंडे के मकान को ढहाने जाएगी।
पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम पिछले कई दिनों से लगातार गुंडों के मकान ढहाने की कार्रवाई कर रही है। आज सुबह 7 बजे कालानी नगर चौराहे पर निगम, पुलिस का भारी-भरकम अमला पहुंच चुका था। वहां से टीम हुजूरगंज के समीप स्थित नयापुरा पहुंची। वहां धरम उर्फ थाणे पिता बिहारीलाल ठाकुर ने खुली जमीन पर कब्जा कर अपना आशियाना बना रखा था। निगम अधिकारियों का कहना है कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और यह किसी और की है, जिस पर ठाकुर और उसके परिवार ने कब्जा कर मकान बना लिए। करीब 1200 स्क्वेयर फीट पर बनाया गया कच्चा मकान जेसीबी से कुछ ही मिनटो में ढहा दिया गया।
जिसकी जमीन खाली दिखी, उस पर गुंडे ने कब्जा कर मकान बना लिया
निगम अधिकारियों का कहना है कि जिस जमीन पर ठाकुर और उसके परिवार ने मकान बनाया है, वहां विवाद की स्थिति है और कुछ अन्य दावेदार भी खाली पड़े प्लाट पर अपना दावा जता रहे हैं। वहां जमीन पर दो शेड बनाकर कब्जा कर मकान बनाए गए गए थे। दोनों मकानों के हिस्से ढहा दिए गए।
परिवार के लोगों का हंगामा देख सभी को हिरासत में भेजा
निगम टीम जब वहां कार्रवाई करने की तैयारी कर रही थी तो इसी दौरान ठाकुर परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने हंगामा शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि यह मकान धरम का नहीं है, जिसको लेकर काफी देर तक विवाद की स्थिति चलती रही। बाद में एरोड्रम पुलिस ने चार-पांच महिलाओं और दो पुरुषों को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने भेज दिया, ताकि वहां बार-बार हंगामे की स्थिति न बने।
एरोड्रम थाने का सूचीबद्ध अपराधी है धरम
एरोड्रम पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक धरम ठाकुर पर एरोड्रम सहित कई अन्य थानों में प्रकरण दर्ज हंै और समय-समय पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है। वह थाने का सूचीबद्ध अपराधी होकर कई मामलों में लिप्त रहा है। कब्जे और धमकाने से लेकर कई गंभीर अपराधों के मामले उस पर दर्ज हैं।
सामान हटाने के दौरान घर से मिली तलवारें
निगम का अमला जब धरम ठाकुर के मकान से सामान हटाने की कार्रवाई कर रहा था, इसी दौरान वहां कर्मचारियों ने निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे को तलवारें लाकर दीं, जो ठाकुर के घर से मिली थीं। दोनों तलवारें एरोड्रम पुलिस के अधिकारियों को सौंप दी गईं। घर से हटाया गया सामान एक और रख दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की विवादित स्थिति न बने।
मैदान में सूअरों की भरमार दिखी तो अफसरों ने बुलाई सूअर पकडऩे वाली टीमें
नयापुरा के जिस स्थान पर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही थी, वहां खुले स्थान पर बड़ी संख्या में सूअर घूम रहे थे, जो निगम के दावों की पोल भी खोल रहे थे। वहां मौजूद अधिकारियों ने जब माजरा देखा तो तत्काल निगम की सूअर पकडऩे वाली टीमों को मौके पर बुलवाया और सूअर पकडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों ने न केवल मैदान में घूम रहे सूअर पकड़े, बल्कि एक घर में पल रहे सूअरों को भी निकाला। अधिकारियों ने टीम को निर्देश दिए कि वहां लगातार अभियान चलाकर सारे सूअर पकडऩे की कार्रवाई चार-पांच दिन सतत रूप से चलाई जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved