रहवासी खुद जुटे सामान हटाने में
इंदौर। मालवा मिल (Malwa Mil) बेकरी गली स्थित पतरे की चाल में खतरनाक (Dangerous) हो रहे 20 कमरों को तोडऩे की कार्रवाई के लिए निगम (Indore Nagar Nigam) का भारी-भरकम रिमूवल अमला क्षेत्र में पहुंचा। रहवासियों ने सामान हटाने के साथ-साथ खुद भी मकानों को तोडऩा शुरू कर दिया था। अब तक रिमूवल (Removel) की यह इस अभियान की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
नगर निगम जनकार्य विभाग द्वारा शहर के कई इलाकों में खतरनाक मकानों को तोडऩे की कार्रवाई का अभियान पिछले एक सप्ताह से शुरू किया गया है। जंगमपुरा, जिंसी, सराफा और कई क्षेत्रों के खतरनाक मकानों को ढहाने की कार्रवाई की गई, वहीं कई मकान उनके मालिकों द्वारा तोड़ लिए गए। इनमें जूना पीठा की धर्मशाला से लेकर कई मकान शामिल हैं। आज सुबह नगर निगम का रिमूवल अमला मालवा मिल बेकरी गली स्थित पतरे की चाल में कार्रवाई के लिए पहुंचा। निगम के सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे के मुताबिक वहां 20 से ज्यादा कमरे जर्जर हैं। वर्षों पुराने कमरों की हालत खस्ताहाल है, जो कभी भी ढह सकते हैं। इसी के चलते वहां रहने वाले लोगों को निगम द्वारा नोटिस दिए गए थे और आज रिमूवल टीम कार्रवाई के लिए पहुंच गई। सबसे पहले वहां रहने वालों ने मकानों से सामान हटाना शुरू कर दिया था। कई लोग आसपास के खुले स्थानों पर घर का सामान रख रहे थे। यह लोग वर्षों से पतरे की चाल स्थित कमरों में रह रहे थे। निगम अधिकारियों के मुताबिक सामान हटवाने के लिए नगर निगम की रिमूवल टीम ने भी लोगों की मदद की और फिर बाद में मजदूरों की मदद से खतरनाक कमरों को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। अब तक निगम द्वारा खतरनाक मकानों को तोडऩे की जो कार्रवाई की जा रही है, उनमें यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved