• img-fluid

    अपराधी बाप-बेटे का मकान ढहाया

  • December 09, 2020


    – पोकलेन अंदर ले जाने के लिए करना पड़ी खासी मशक्कत
    – पिता-पुत्र पर छत्रीपुरा सहित अन्य थानों में दर्ज हैं कई अपराध
    – तीन मंजिला मकान का सामान बाहर निकाला और शुरू कर दी कार्रवाई
    इन्दौर। आज सुबह फिर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने थानों में सूचीबद्ध रहे दो अपराधियों के यहां कार्रवाई शुरू की। पहली कार्रवाई क्लाथ मार्केट हास्पिटल के समीप गली में बने तीन मंजिला को ढहाने से शुरू हुई। यहां शाहरुख और उसके पिता याकूब का घर है, जिन पर छत्रीपुरा सहित कई थानों में मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरी कार्रवाई लाल अस्पताल के पीछे कई मामलों वाले नरेंद्र जाट के यहां की गई। यहां लगी कई गुमटियां जेसीबी से कुछ ही मिनटों में चकनाचूर कर दी गईं। नरेंद्र जाट पर भी मल्हारगंज और अन्य थानों में मामले दर्ज हैं।
    आज सुबह 7 बजे निगम का रिमूवल अमला पूरी तैयारी के साथ क्लाथ मार्केट अस्पताल क्षेत्र में पहुंच गया था। कुछ देर अधिकारियों का इंतजार करने के बाद निगम की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए शाहरुख पिता याकूब के मकान से सामान हटाना शुरू कर दिया। कल शाम ही पुलिस ने उन्हें सामान हटाने की चेतावनी दी थी।
    धर्मस्थल होने के चलते बेहद सावधानी से शुरू की कार्रवाई
    क्लाथ मार्केट अस्पताल के सामने गली में शाहरुख और उसके पिता याकूब के तीन मंजिला को मकान को तोडऩे के पहले निगम अधिकारियों ने आसपास का मौका-मुआयना किया, क्योंकि पास ही एक धर्मस्थल बना हुआ था और वहां किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए निगम टीमों को बेहद सावधानी से काम करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही धर्मस्थल के आसपास पुलिसकर्मी और निगमकर्मियों की टीम खड़ी कर दी गई थी।


    विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज
    छत्रीपुरा पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक शाहरुख और उसके पिता याकूब पर छत्रीपुरा सहित कई अन्य थानों में 15 से 20 मामले दर्ज हैं, जिनमें कई मामले गंभीर अपराधों के हैं। उन पर मल्हारगंज के अलावा अन्य थानों में भी मामले दर्ज हुए थे। इसके चलते निगरानी बदमाश और गुंडा सूची में उनका नाम था। आज सुबह निगम की टीम ने उनका पूरा मकान ढहा दिया।
    चारों तरफ मकान, कुछ जगह तोडफ़ोड़ कर अंदर भेजी पोकलेन
    शाहरुख और उसके पिता का मकान जिस स्थान पर था वहां न तो पोकलेन, न जेसीबी अंदर भेजी जा सकती थी। इसके चलते सामने के छोर पर कुछ हिस्सों को तोडक़र जैसे-तैसे निगम अधिकारियों ने पोकलेन कार्रवाई के लिए अंदर भेजी, तब जाकर कार्रवाई शुरू हो पाई। तीन मंजिला मकान का सामान पूरी तरह बाहर लाकर रख दिया गया था और आसपास सटे मकानों से भी लोगों को बाहर रहने को कहा गया था, ताकि मलबा गिरने के दौरान कोई घायल न हो।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर : जीआई टैग के साथ यूएई के बाजार में कश्मीरी केसर उतरा

    Wed Dec 9 , 2020
    दुबई । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) सरकार ने हाल में भौगोलिक संकेत टैग पाने वाले कश्मीरी केसर ( Kashmiri Saffron) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाजार (UAE market) में उतारा है, ताकि पश्चिम एशिया में इसे बढ़ावा मिल सके। भौगोलिक संकेत (जीआई) एक चिन्ह है, जिसका उपयोग उन उत्पादों पर किया जाता है, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved