आष्टा। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने मनाई संस्थापक की पुण्यतिथि प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वावधान में आज आष्टा में पानी की टंकी के पास पार्टी संस्थापक की पुण्यतिथि पार्टी अध्यक्ष कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में मनाई गई पार्टी अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने सभा को संबोधित कर बताया की पार्टी संस्थापक का जन्म मध्यप्रदेश के मालवा में आष्टा की पवित्र भूमि पर हुआ था ।
7 अगस्त 2006 को दिल्ली के प्रेस क्लब आफ इंडिया से पार्टी की घोषणा की थी 1 वर्ष के अंतराल के बाद 11 नवंबर 2022 को इस मध्य प्रदेश मैं महापुरुषों की विचारधारा पर चलने वाले शुभचिंतक अनुयायियों को बिलखता हुआ छोड़कर वह हमारे बीच से हमेशा हमेशा के लिए चले गए लेकिन उनकी याद उनका अधूरा काम इस मालवा में बड़े इसी क्रम को लेकर हम हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
सभा के पहले सभी कार्यकर्ता बस स्टैंड के सामने इक_ा हुए जहा से इक_ा होकर एक विराट रैली मुख्य मार्गो से होती हुई सभा स्थल पर सभा में परिवर्तित हुई अतिथियों के सम्मान में कुमारी मुस्कान दवरिया ने स्वागत गीत गाया सभा को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश द्रविड़ मोती सिंह मोलू खेड़ी राजेंद्र चौधरी लाल सिंह गुणवान अर्जुन सिंह अजय बंसीलाल बांबे नरेंद्र पवार दिनेश सिंघल आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मंचासीन महेश वर्मा बलराम परमार छितरमल मालवीय अंबाराम मालवीय इस्माइल खेड़ी फरीदा सिवाना दशरथ सिंह गुणवान विनोद गोलाना आदि उपस्थित थे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved