• img-fluid

    लोकतांत्रिक शक्तियां एक वर्ग के हाथों में सिमटती जा रही हैं – ममता बनर्जी

  • October 30, 2022


    कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया कि (Claimed That) लोकतांत्रिक शक्तियां (Democratic powers) एक वर्ग के हाथों में (In the Hands of a Single Class) सिमटती जा रही हैं (Are Shrinking), जो देश को राष्ट्रपति शासन की ओर ले जा सकता है। उन्होंने सीजेआई यूयू ललित से लोकतंत्र और संघीय ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। वह वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरीडिकल साइंसेस के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने ये बातें कही हैं।


    दीक्षांत समारोह में ममता बनर्जी मुख्य अतिथि थीं। इस दौरान उन्होंने सीजेआई से कहा, “लोकतंत्र कहां है? कृप्या लोकतंत्र को बचाएं?” इस मौके पर जस्टिस यूयू ललित भी मौजूद थे, क्योंकि वह यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं। उन्होंने मीडिया का जिक्र करते हुए कहा, “क्या वे किसी को कुछ भी कह सकते हैं? क्या वे किसी पर आरोप लगा सकते हैं? सर, हमारी प्रतिष्ठा ही हमारी इज्जत है। अगर वह चली गई तो, सब चला जाएगा।”

    उन्होंने आगे कहा, “अगर आपको लगता है कि मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगती हूं।” उन्होंने एनयूजेएस को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक बताया और सीजेआई की प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे न्यायमूर्ति यूयू ललित को बधाई देनी चाहिए। दो महीने में उन्होंने दिखा दिया कि न्यायपालिका का क्या मतलब है।” अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं यह नहीं कह रही हूं कि लोगों का न्यायपालिका से विश्वास उठ गया है, लेकिन आजकल स्थिति बद से बदतर हो गई है। न्यायपालिका को लोगों को अन्याय से बचाना चाहिए और उनका रोना सुनना चाहिए। अभी लोग बंद दरवाजों के पीछे रो रहे हैं।”

    बता दें कि हाल फिलहाल तृणमूल के कई नेता अलग अलग घोटालों के आरोप में जेल में बंद हैं। इसके चलते ममता कई बार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। एक बार ममता ने कहा था कि आज भारतीय जनता पार्टी एजेंसियों का खौफ दिखा रही है। उन्होंने कहा कि आज आप (भाजपा) सत्ता में है और केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके आवास में प्रवेश करेंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी। वह दिन जल्द आएगा।

    Share:

    राज्य में सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति को वापस लिया तेलंगाना सरकार ने

    Sun Oct 30 , 2022
    हैदराबाद । तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने राज्य में (In the State) केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को दी गई सामान्य सहमति (General Consent) को वापस ले लिया (Withdrew) । 30 अगस्त को इस संबंधी आदेश भी जारी किया। अब किसी भी मामले में जांच के लिए मामले के आधार पर पूर्व सहमति आवश्यक है। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved