वॉशिंगटन। अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। ऐसे में, रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस मैदान में हैं। हालांकि, यह निश्चित नहीं है, लेकिन बहुत संभावना है कि भारतीय मूल की हैरिस डेमोक्रेटिक उम्मीदवार होंगी। इन सबके बीच, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की प्रचार टीम के गुप्त दस्तावेज सामने आए हैं। दस्तावेजों में यह माना गया है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के राष्ट्रपति अभियान ने डेमोक्रेट्स के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से भर दिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ है, उसे देखते हुए इसमें कोई संदेह नहीं है कि डेमोक्रेट कन्वेंशन से पहले ही उन्हें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी मिल जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति की प्रचार टीम के सर्वेक्षक टोनी फैब्रीजियो के गुप्त दस्तावेज में ट्रंप के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करने की कोशिश की गई है कि जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा, चीजें रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में बदल जाएंगी। आगे कहा गया है, ‘सार्वजनिक चुनाव थोड़े समय में बदल सकते हैं और हैरिस डेमोक्रेट का आधार थोड़ा और मजबूत कर सकती हैं, लेकिन वह यह नहीं बदल सकती कि वे कौन हैं या उन्होंने क्या किया है।’
गौरतलब है, रविवार को जो बाइडन ने एलान किया था कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने भारतवंशी कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था। हैरिस ने 50 घंटे से भी कम समय में राष्ट्रपति अभियान के लिए 11 लाख से अधिक लोगों से 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके पक्ष में भारी समर्थन है। वहीं, ट्रंप की टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि हम सार्वजनिक सर्वेक्षण देखेंगे, जिसमें हैरिस राष्ट्रपति ट्रंप पर बढ़त बना रही हैं या उनसे आगे निकल रही हैं। जाहिर है, आज हम जिस स्थिति में हैं, वह पूरी तरह से अलग है। ऐसा पहले नहीं देखा गया है। मगर कुछ चीजें हैं जो नहीं बदली हैं।’
उन्होंने ट्रंप को दस्तावेज में बताया, ‘हमारे बेहद सफल कन्वेंशन समेत पिछले दो सप्ताह के घटनाक्रम के कारण ट्रंप ने हाल के कई सार्वजनिक सर्वेक्षणों में अपनी संख्या में उछाल देखा है। यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि अधिकांश उम्मीदवारों को ऐतिहासिक रूप से किसी न किसी तरह की बढ़त मिलती है। पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ है उसे देखते हुए इसमें कोई संदेह नहीं है कि हैरिस को डेमोक्रेट कन्वेंशन से पहले ही बढ़त मिल जाएगी। यह बढ़त अगले कुछ दिनों में खुद ही दिखने लगेगी और दौड़ के फिर से स्थिर होने तक कुछ समय तक बनी रहेगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved