• img-fluid

    लोकतंत्र हाईजैक हो रहा, सरकार चुप क्यों? इजरायली सॉफ्टवेयर रिपोर्ट पर आगबबूला हुई कांग्रेस

  • February 16, 2023

    नई दिल्ली: कांग्रेस ने इजरायल की स्पाई फर्म की टीम को लेकर सामने आई रिपोर्ट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि भारत में इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. भारत की सत्ताधारी पार्टी की ओर से भारत के लोकतंत्र को हाईजैक किया जा रहा है. कांग्रेस ने पूछा कि इजरायली फर्म को लेकर सामने आई रिपोर्ट पर केंद्र सरकार चुप क्यों है?

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भारत में भी इजरायल फर्म के उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर रिपोर्ट सामने आई है. दरअसल, इजरायली फर्म को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया के 30 बड़े चुनाव में उसने हस्तक्षेप किया. हैकिंग की गई है और झूठी खबरें फैलाई गई हैं और नेताओं के चरित्र का भी हनन किया गया है.

    जिसके बाद अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि भारत में भी उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ है और इसमें सरकार भी शामिल रही है. बिना सरकार की मिलीभगत से ऐसा नहीं हो सकता है. कांग्रेस ने कहा कि इजरायल की एजेंसी से चुनाव प्रभावित करने के लिए आप बुला लेते हैं तब सरकार का शर्म नहीं आती है.


    क्या है पूरा मामला?
    दरअसल, यूके के ‘द गार्डियन’ अखबार और पत्रकारों के एक संघ की ओर से इजरायली स्पाई फर्म ‘टीम जॉर्ज’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘टीम जार्ज’ स्पाई सॉफ्टवेयर के जरिए भारत समेत दुनियाभार के 30 से अधिक देशों में फेक सोशल मीडिया कैंपेन चला रहा है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि टीम जार्ज का दावा है कि वे हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी पहुंचा सकते हैं.

    टीम जार्ज से आईटी सेल से की तुलना
    कांग्रेस ने आगे कहा कि जैसे ‘टीम जार्ज’ काम करती है वैसे ही बीजेपी का IT सेल भी काम करता है. एक छोटे से ट्विटर हैंडल से गलत ट्वीट हुए की राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाली लड़की आई ,तुरंत राइट विंग और बीजेपी ने इसको फैला दिया जबकि ये बाद में गलत साबित किया.

    Share:

    यमुनोत्री धाम जाने को नहीं करनी पड़ेगी 5 km की कठिन यात्रा, 1200 करोड़ से बनेगा रोपवे

    Thu Feb 16 , 2023
    नई दिल्ली: यमुनोत्री धाम जाने के लिए भविष्य में श्रद्धालुओं को 5 किलोमीटर की पैदल कठिन यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. केंद्र सरकार ने बहु प्रतीक्षित यमुनोत्री रोपवे परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है जो एक दशक से अधर में थी. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि खरसाली से यमुनोत्री तक के 3.7 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved