एटा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) में एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने विद्युत विभाग (Electrical Department) के जूनियर इंजीनियर को 30 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जेई ने बिजली के कनेक्शन करने के लिए उपभोक्ता से 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित उपभोक्ता ने रिश्वत के 10 हजार रुपये पहले दे दिए थे. बाद में उसने 30 हजार रुपये दिए. जेई की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत उसने अलीगढ़ एंटी करप्शन टीम को मिली. छापे के दौरान टीम को जेई के आवास से रिश्वत की रकम भी बरामद हुई है.
मामला एटा जिले की अलीगंज थाना क्षेत्र का है. अलीगंज उपखंड विद्युत विभाग में अर्जुन सिंह जेई के पद पर तैनात हैं. उसके खिलाफ अलीगढ़ एंटी करप्शन टीम को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी. एंटी करप्शन टीम के प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जूनियर इंजीनियर को 30 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जेई मथुरा जिले के थाना माटी क्षेत्र के गांव नवीपुर का रहने वाला है.
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी जेई के खिलाफ अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. टीम प्रभारी देवेंद्र कुमार के मुताबिक, अलीगंज थाना क्षेत्र के मौहल्ला काजी निवासी आबिद अली ने विद्युत विभाग को 5 किलो वाट के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था. उसने जेई अर्जुन से कनेक्शन के लिए कहा टघा. आरोप है कि जेई ने उससे कनेक्शन के लिए 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. आबिद ने 10 हजार रुपये इसके लिए पहले ही दे दिए थे. उसके बाद उसे अगली रकम देनी थी.
पीड़ित आबिद ने इसकी शिकायत अलीगढ़ एंटी करप्शन टीम से की थी. देवेंद्र कुमार ने बताया कि आबिद द्वारा आरोपी जेई को रिश्वत के 30 हजार रुपये और देने थे. इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को पहले ही दी जा चुकी थी. जब आबिद ने 30 हजार रुपये जेई को दिए तब एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. टीम आरोपी को थाने ले गई. मंगलवार की देर रात आरोपी जेई के खिलाफ अलीगंज थाने में शिकायत दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एंटी करप्शन की टीम आरोपी जेई को मेरठ ले गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved