भोपाल। इमरती (Imarti) में रस (Juice) नहीं के बयान से सुर्खियों में आए प्रदेश कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) प्रधानमंत्री (PM) मोदी (Modi) की तुलना (Ravana) रावण से किए जाने के बाद भाजपाइयों (BJP) के निशाने पर आ गए। पार्टी ने चुनाव आयोग से पटवारी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग चुनाव आयोग से की है।
पटवारी के खिलाफ अलीजरापुर, भिंड और ग्वालियर में जहां 3 प्रकरण दर्ज हो चुके है। वहीं भिंड में पत्रकारवार्ता में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से करने पर चुनाव आयोग में की गई शिकायत में भाजपा ने कहा है कि जीतू पटवारी को अभद्रता की आदत लग चुकी है, इसलिए उनके द्वारा प्रचार किए जाने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक है और इस पर पदस्थ व्यक्ति के प्रति इस तरह की भाषा और शब्दों का प्रयोग पद की गरिमा को आघात पहुंचाने वाला है। इससे पहले पटवारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी के प्रति भी अभद्र वक्तव्य दे चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा की शिकायत को चुनाव आयोग को भेज दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved