उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर स्थित लाबी को हटाया जा रहा है और इसको बचाने के लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा लगातार एस.एस. शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशांत पाठक ने बताया कि रेलवे द्वारा उज्जैन लाबी को खत्म करने के लिए 20 मार्च को एक आदेश निकाला गया था। जिसके विरोध में रेलवे मुख्यालय बचाओ समिति में सभी रेल कर्मचारी संगठन और रेल कर्मचारी एक साथ एक जुट हो कर मुख्यालय बचाने के लिए रेलवे अधिकारीयों के तानाशाही आदेश का विरोध किया जा रहा है।
सोमवार को भी रेलवे कर्मचारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और आदेश जल्द से जल्द निरस्त किए जाए मांग की। आदेश निरस्त करने के लिए उज्जैन के सांसद, मंत्री, विधायक ने भी रेलवे को पत्र लिखा है। आदेश निरस्त नहीं किए गए तो कुछ दिन बाद रेलवे कर्मचारियों द्वारा अपने परिवार के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर एस एस शर्मा, अरुण सक्सेना, रवीन्द्र उपाध्याय, एस.के.यादव, प्रशांत पाठक, नरेंद्र सहगल, प्रेम नारायण, अनिल चौबे, कमलेश कुशवाहा, महेंद्र सैनी, मो. शोएब, प्रवीण जोशी,आशुतोष परिहार, जितेंद्र मीना, वीरेंद्र सिंह वर्मा, श्रीमोहन पाराशर, सत्येंद्र यादव आदि कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved