सिंगरौली (Singrauli) । मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले सियासी राजनीति में भूचाल आ गया है, क्योंकि आदिवासी युवक पर गोली (Shot on tribal youth) दागने वाला भाजपा विधायक का बेटा विवेकानंद वैश्य अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर आर्म्स व एससी/एसटी एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। साथ ही गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारियों की तीन टीमें गठित की गई हैं, जो उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सीधी जिले में पेशाब कांड के बाद अब सिंगरौली जिले में भी आदिवासी युवक पर गोली मारने की घटना से प्रदेश की सियासी राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस और आप और अन्य राजनीति दल सत्ता दल पर हमलावर हो गए है। वहीं सिंगरौली में कांग्रेस और आप ने प्रदर्शन कर विधायक के बेटे आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
घटना के दूसरे दिन सिंगरौली की सियासत गर्म रही. आप और कांग्रेस ने मिलकर सरकार को घेरा। कांग्रेस सड़क पर उतरी. एसपी कार्यालय का घेराव कर अन्य अपराधियों की तरह विधायक पुत्र के आशियाने पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की, वहीं आप की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर विधायक पुत्र को शासन-प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved