• img-fluid

    कपड़े उतारने की डिमांड.., ब्रांड पर एक्शन लेंगी उर्फी जावेद, बोलीं- अंजाम भुगतने..

  • December 11, 2024

    मुम्बई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज (Bold and outspoken style) के लिए जानी जाती हैं। उर्फी को कई बार उनके बोल्ड अंदाज (Bold style) की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन जब सामने वाला लिमिट क्रॉस (limit cross) करता है तो उर्फी उनकी क्लास भी लगा देती हैं। अब हाल ही में एक ब्रांड ने उर्फी को अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने उस ऑफर में एक्ट्रेस के सामने एक गंदी डिमांड रखी। उर्फी ने अब उनके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है।


    क्या है मामला
    दरअसल, उर्फी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है ई-मेल का जिसमें एक ओरल केयर ब्रांड ने लिखा है कि हमारे पास उर्फी के लिए एक स्क्रिप्ट है, क्या वह स्ट्रिप (कपड़े उतारने) करने के लिए तैयार हैं?

    उर्फी को आया गुस्सा
    इसके बाद उन्होंने एक चैट का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें मैसेज लिखा है कि हमारे पास एक स्क्रिप्ट है, क्या वह स्ट्रिप के लिए तैयार हैं? इसके बाद उनसे पूछा गया कि स्ट्रिप मतलब? तो वहां से मैसेज आया स्ट्रिप दैट डाउन। इसके बाद उर्फी की टीम ने मैसेज किया आप कहना क्या चाहते हो। उर्फी ने इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर कर ब्रांड को लिखा, आपने सारी लाइन क्रॉस कर दी है। आज तक मैंने जब किसी ब्रांड के साथ काम किया, कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया। मेरी टीम आपसे बात करने वाली है। तैयार रहें इसका अंजाम भुगतने के लिए।

    उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में रिएल्टी वेब सीरीज प्लेग्राउंड में मेंटॉर बनकर दिखी थीं। उससे पहले उनका शो फॉलो कर लो यार आया था जिसमें उनकी लाइफ के पर्सनल और प्रोफेशनल मोमेंट्स दिखे थे। इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था।

    Share:

    इंटरनल रिपोर्ट के सहारे चुनावी रण में उतरने की तैयारी में बीजेपी, AAP से सीधे टक्‍कर के आसार

    Wed Dec 11 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)के विधानसभा चुनाव(assembly elections) में इस बार भी भाजपा और आम आदमी पार्टी(BJP and Aam Aadmi Party) में लगभग सीधा मुकाबला होने के आसार (There is a possibility of a direct contest)हैं। कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस काफी कमजोर हुई है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved