डेस्क: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पूरे देश में उठ रही है. वहीं अब औरंगजेब की कब्र को संरक्षित राष्ट्रीय स्मारकों की सूची से भी हटाने की मांग होने लगी है. एकनाथ शिंद की शिवसेना के पूर्व सांसद राहुल शिवाले ने केंद्र सरकार से मांग की है कि औरंगजेब की कब्र को संरक्षित राष्ट्रीय स्मारकों की सूची से तुरंत हटाया जाए. शेवाले ने नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर उन्हें लिखित निवेदन सौंपा.
अपने निवेदन में राहुल शेवाले ने औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में चल रही चर्चा का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने हिंदवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक अमानवीय यातनाएं दीं. छत्रपति संभाजी महाराज ने अंत मौत को गले लगा लिया, लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा. औरंगजेब की क्रूरता, अंधविश्वास और धार्मिक कट्टरता के कई उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं. ऐसे अत्याचारी मुगल शासक की छत्रपति संभाजीनगर के खुलताबाद स्थित कब्र को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए, यह मांग पूरे देश में उठ रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved