इंदौर। इंदौर के बिलेश्वर महादेव मंदिर (Bileshwar Mahadev Temple of Indore) जहां बावड़ी की छत गिरने से 36 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद निगर निगम ने कार्रवाई करते हुए मंदिर को वहां से हटा दिया था। नगर निगम द्वारा तोड़े गए मंदिर का विरोध होने लगा था। शुक्रवार सुबह 9 बजे बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी और व्यवसायी लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं मंदिर वापस उसी जगह पर बनवाने की मांग भी कलेक्टर से की।[relpsot]
इंदौर की घटना के बाद बावड़ी को भर दिया गया है। मंदिर अत्यंत प्राचीन था। इसलिए पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए सामंजस्य और सद्भाव के साथ फिर से मंदिर स्थापित किया जाएगा। ताकि श्रद्धालु फिर से वहां पूजा-अर्चन कर सकें: CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 7, 2023
इस मांग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मंदिर को उसी जगह पर बनवाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, लोगों ने आज प्रदर्शन में कहा कि हम सिर्फ 7 दिन का इंतजार करेंगे। अगर मंदिर नहीं बनवाया गया तो हम खुद मंदिर बनाने में जुट जाएंगे। बता दे, इस प्रदर्शन की वजह से आज सिंधी कॉलोनी मार्केट भी बंद रखा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved