img-fluid

किसानों को सिंचाई के लिए कम अवधि के बिजली कनेक्शन देने की माँग

November 08, 2024

  • जिला पंचायत सदस्य ने मुख्य अभियंता को सौंपा पत्र

नागदा। किसानों को कृषि सिंचाई के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन आवश्यकता अनुसार अवधि के लिए दिए जाए। इसके साथ ही स्थायी बिजली बिल जमा करते समय मोबाइल पर संदेश देने के अलावा किसानों को पावती भी दी जाए।


यह माँग वार्ड 16 की जिला पंचायत सदस्य राधा मालवीय ने बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता से चर्चा के दौरान सौंपे मांग पत्र में की है। पत्र में जिला पंचायत सदस्य मालवीय ने एसई बीएल चौहान को बताया कि वार्ड में भ्रमण के दौरान उन्हें किसानों से पता चला कि रबी फसल के लिए सिंचाई के लिए बिजली कंपनी 4 महीने के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान कर रही है। जबकि सिंचाई के लिए 4 माह के लिए बिजली कनेक्शन की जरुरत नहीं हैं। इससे उन्हें आर्थिक भार झेलना पड़ेगा। राधा के अनुसार किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार क्रमश: दो या तीन माह के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाए। चूंकि इस साल किसान पहले ही खरीफ फसल में घाटे का सौदा करके बैठा है। आर्थिक रुप से टूट चुके किसान रबी फसल को बड़ी मुश्किल से सिंचाई कर पा रहा है। ऐसे में सिंचाई के लिए 4 महीने के लिए अस्थाई कनेक्शन की अनिवार्यता खत्म की जाए। ताकि किसानों को राहत मिलें।

मैसेज के साथ रसीद भी दें
मालवीय ने यह भी कहा कि बिजली बिल जमा करते समय ग्रामीणों के पास मैसेज आते है। इस नई व्यवस्था को किसान वर्ग समझ नहीं पा रहा है। जिससे बिजली बिल भरे व ना भरे जाने की शिकायत कंपनी तक पहुंच रही है। ऐसे में बिजली जमा करने के दौरान रसीद देने की अनिवार्यता पुन: शुरू की जाए।

Share:

'शराब पीकर गाड़ी चलाई तो अस्पताल में करनी पड़ेगी सफाई', कोर्ट का हैरान करने वाला फैसला

Fri Nov 8 , 2024
मंचिरयाला: तेलंगाना (Telangana) के मंचिरयाला जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले दोषियों (Convicts) के लिए एक नया और अनोखी सजा का तरीका अपनाया गया है. अब शराब (Alcohol) पीकर गाड़ी चलाने (Drive) वालों को जुर्माने नहीं भरना पड़ेगा और न ही उनका वाहन जब्त होगा, बल्कि उन्हें अस्पताल (Hospital) में सफाई का काम करना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved