नागदा। किसानों को कृषि सिंचाई के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन आवश्यकता अनुसार अवधि के लिए दिए जाए। इसके साथ ही स्थायी बिजली बिल जमा करते समय मोबाइल पर संदेश देने के अलावा किसानों को पावती भी दी जाए।
यह माँग वार्ड 16 की जिला पंचायत सदस्य राधा मालवीय ने बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता से चर्चा के दौरान सौंपे मांग पत्र में की है। पत्र में जिला पंचायत सदस्य मालवीय ने एसई बीएल चौहान को बताया कि वार्ड में भ्रमण के दौरान उन्हें किसानों से पता चला कि रबी फसल के लिए सिंचाई के लिए बिजली कंपनी 4 महीने के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान कर रही है। जबकि सिंचाई के लिए 4 माह के लिए बिजली कनेक्शन की जरुरत नहीं हैं। इससे उन्हें आर्थिक भार झेलना पड़ेगा। राधा के अनुसार किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार क्रमश: दो या तीन माह के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाए। चूंकि इस साल किसान पहले ही खरीफ फसल में घाटे का सौदा करके बैठा है। आर्थिक रुप से टूट चुके किसान रबी फसल को बड़ी मुश्किल से सिंचाई कर पा रहा है। ऐसे में सिंचाई के लिए 4 महीने के लिए अस्थाई कनेक्शन की अनिवार्यता खत्म की जाए। ताकि किसानों को राहत मिलें।
मैसेज के साथ रसीद भी दें
मालवीय ने यह भी कहा कि बिजली बिल जमा करते समय ग्रामीणों के पास मैसेज आते है। इस नई व्यवस्था को किसान वर्ग समझ नहीं पा रहा है। जिससे बिजली बिल भरे व ना भरे जाने की शिकायत कंपनी तक पहुंच रही है। ऐसे में बिजली जमा करने के दौरान रसीद देने की अनिवार्यता पुन: शुरू की जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved