• img-fluid

    “उप-डाकघर” जिला कोर्ट, इन्दौर में काउंटर और कर्मचारी बढ़ाने की मांग

  • October 13, 2023

    उप- डाकघर का कार्य का समय भी कोर्ट समय अनुसार शाम 05:30 तक करने की मांग….

    इन्दौर। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया (Advocates Association President Gopal Kacholia) ने बताया कि संभागायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner’s Office) परिसर इन्दौर में स्थित “इन्दौर जिला कोर्ट” (“Indore District Court”) उप-डाकघर में एक काउंटर और कर्मचारी की कमी के कारण सभी लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला न्यायालय इन्दौर और आसपास के सभी लोग रजिस्ट्री व अन्य कार्य हेतु इस उप – डाकघर में आते है लेकिन एक अतिरिक्त काउंटर और कर्मचारी की कमी के कारण अपना अमूल्य समय अपनी बारी आने के इंतजार में बेवजह नष्ट करने के लिए मजबूर होते है।


    इसी प्रकार उप- डाकघर में कार्य का समय वर्तमान में केवल प्रात: 10:00 से 04:00 तक का है। जबकि कोर्ट का समय शाम 05:30 बजे तक का है। शाम 04:00 बजे बाद रजिस्ट्री का काम बन्द हो जाने के कारण रजिस्ट्री के लिए वकीलों और पक्षकारों को अन्य डाकघरों में जाना पड़ता है, जिससे बेवजह उनका समय और धन नष्ट होता है।
    गोपाल कचोलिया ने “प्रवर अधीक्षक” डाकघर, इन्दौर नगर मण्डल,इन्दौर, मध्यप्रदेश से मांग की है कि इन्दौर जिला कोर्ट उप- डाकघर का समय कोर्ट समय अनुसार शाम 05: 30 बजे तक किया जाये। उप- डाकघर में एक नवीन काउंटर की व्यवस्था और कर्मचारी की नियुक्ति की जाए ताकि वकीलों और पक्षकारों को अनावश्यक परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

    Share:

    MP Election: BJP कोर ग्रुप की बैठक में टिकट और डैमेज कंट्रोल पर चर्चा, ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे चुनाव

    Fri Oct 13 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में भाजपा (BJP) चुनाव प्रबंधन (election management) और प्रत्याशियों के चयन में कांग्रेस (Congress) पर बढ़त बनाए हुए है। गुरुवार को भोपाल (Bhopal) में भाजपा कोर कमेटी की बैठक (core committee meeting) हुई। बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved