गंगटोक। सिक्किम में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। सिक्किम की मुख्य विपक्षी पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने यह मांग की है और इस मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। एसडीएफ ने आरोप लगाया है कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की सरकार में राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। एसडीएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की।
पूर्व लोकसभा सांसद पीडी राय की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कराने की मांग वाला ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। एसडीएफ नेताओं का कहना है कि हमने राज्यपाल से मांग की है कि वह आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक सुरक्षा सुनिश्चित करें और संविधान के आर्टिकल 371 के तहत सिक्किम के लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करें।
एसडीएफ ने राज्यपाल से मांग की है कि राज्य में अगले साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएं। SDF ने सत्ताधारी एसकेएम पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि हाल ही में उनके समर्थकों पर एसकेएम समर्थकों ने हमला किया, जिसमें 15 लोग घायल हुए थे। हालांकि एसकेएम ने इस आरोप को खारिज कर दिया है और एसडीएफ पर हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। एसकेएम ने कहा कि 25 साल सत्ता में रहने के दौरान एसडीएफ की संस्कृति रही है कि वह अपने विरोधियों को डराते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved