भोपाल। कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से नेशनल पेंशन स्कीम एनपीएस लागू करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर अब तक प्रदेश के 48 विधायक, 2 सांसदों ने अपने समर्थन पत्र दिए हैं, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल हैं। जबकि दो सांसद भी सत्ता पक्ष के हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर मांग की है कि आगामी 7 मार्च से शुरू हो रहा बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का प्रावधान किया जाए तथा न्यू पेंशन योजना 2005 तत्काल बंद की जाए।
यह कर रहे मांग
नई पेंशन स्कीम योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। यह 2004 से बंद है। मध्यप्रदेश में 8 लाख कर्मचारी, अधिकारी कार्यरत हैं। सभी की पुरानी पेंशन बंद है। नई पेंशन स्कीम योजना सभी कर्मचारी अधिकारियों के भविष्य के लिए नुकसानदायक है। जिस प्रकार राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन योजना लागू की है उसी तरह यहा भी लागू करने की मांग की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved