• img-fluid

    Rajya Sabha में उठी लोहिया और पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग

  • March 17, 2021

    नयी दिल्ली । राज्यसभा (Rajya Sabha)  में  बुधवार को सदस्यों ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया और बीजू पटनायक (Ram Manohar Lohia and Biju Patnaik) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने की मांग की।

    समाजवादी पार्टी के विश्वंभर प्रसाद निषाद (Samajwadi Party’s Vishwambhar Prasad Nishad) ने शून्यकाल के दौरान कहा कि श्री लोहिया ने स्वतंत्रता आन्दोलन में हिस्सा लिया था और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) के साथ दांडी यात्रा की थी । उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में भी हिस्सा लिया था । उन्होंने कहा कि लोहिया को भारत रत्न सम्मान काफी पहले मिल जाना चाहिये था।

    श्री निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने भी श्री लोहिया को भारत रत्न देने की मांग की थी । उन्होंने कहा कि 23 मार्च को श्री लोहिया की 111 वीं जयंती है जिस अवसर पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये ।

    बीजू जनता दल के मुजबुल्ला खान ने भी श्री पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि श्री पटनायक विकास कार्यो को लेकर विशेष रुचि लेते थे और साठ साल पहले आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरु किया था । श्री खान ने कहा कि श्री पटनायक के निधन के बाद भारत के अलावा रुस और इंडोनिशिया ने उनके सम्मान में अपने झंडे झुका दिये थे।

    Share:

    Corona vaccination को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने की ये मांग, आप भी जानें...

    Wed Mar 17 , 2021
    लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी Bahujan Samaj Party (बसपा) सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (meeting of chief ministers of states) की बैठक का स्वागत करते हुये अपील की है कि कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved