मक्सी। शाजापुर विधानसभा का सबसे बड़ा नगर मक्सी इन दिनों तहसील बनने के लिए संघर्षरत है। मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए मक्सी तहसील बनाओ संघर्ष समिति द्वारा पिछले 5 सालों से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। मक्सी को तहसील बनवाने के लिए मक्सीवासियों ने पहले दो घंटे का सांकेतिक धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद 18 जुलाई को एक दिन के लिए संपूर्ण नगर बंद कर हड़ताल भी की। इसके बाद भी अभी तक शासन या किसी जनप्रतिनिधि की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया। मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए मक्सी क्षेत्र से चुनकर आए जनप्रतिनिधि भी नगर को तहसील का दर्जा दिलवाने में कोई खास रुचि नहीं ले रहे हैं। हमारे संवाददाता ने मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने पर मक्सी से चुने हुए जनप्रतिनिधियों की नब्ज टटोलने का काम किया।
मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने के संबंध में क्षेत्रीय विधायक हुकुम सिंह कराड़ा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए विधानसभा के समय उनके द्वारा राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को इस मांग से अवगत करवाकर अति शीघ्र मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए मांग की थी। तब उन्होंने कहा था कि प्रदेश में जब अन्य तहसील बनाएँगे तो मक्सी को भी उसमें शामिल कर लेंगे लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं हुई। विगत 5 वर्षों से की जा रही मक्सी को तहसील बनाने की मांग को नगर के आंदोलनरत नगर के जनप्रतिनिधि उक्त मांग को जिला स्तर या संगठन स्तर तक नहीं ले जा सके, जिसकी वजह से उक्त मांग अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक हुकुम सिंह कराड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक तक मक्सी को तहसील बनाने मांग नहीं पहुँची जिसकी वजह से ये जनप्रतिनिधि भी मामले में रुचि नहीं ले रहे और मक्सीवासियों की मांग अधर में ही लटकी है। लंबे अर्से से अटकी इस मांग के पूरी नहीं होने पर नगरवासियों में खासा रोष है। मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा की मक्सी को तहसील बनाने का मुद्दा कुछ समय पहले उठना चाहिए था लेकिन फिर भी मक्सी के विकास के लिए शाजापुर जिले को और आगे ले जाने के लिए मक्सी को तहसील बनवाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से बात करने के प्रयास करेंगे।
भाजपा विधायक प्रत्याशी बोले हमारी तैयारी पूरी है
मामले को लेकर शाजापुर के पूर्व विधायक और वर्तमान में शाजापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रत्याशी अरुण भीमावद के अनुसार कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत करवाया गया था। उनके अनुसार जल्द से जल्द मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा करवाएँगे। मक्सी को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिये हमारी तैयारी पूरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved