डेस्क: शिवसेना (Shiv Sena) शिंदे गुट के नेता और सीएम के करीबी राहुल कनाल (Rahul Kanal) ने रतन टाटा (Ratan Tata) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को पत्र (Letter) लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न के लिए रतन टाटा का नाम प्रस्तावित करे. यह स्वीकृति ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
बुधवार रात रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. आज यानी गुरुवार को शाम 4 बजे मुंबई के वर्ली इलाके में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा जाएगा. सुबह 10 बजे दोपहर 3.30 बजे तक लोग उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved