भोपाल। हमेशा संदेह के घेरे में रहने वाले मप्र के लोक निर्माण विभाग पर एक बार फिर परेशानी के बादल मडराने शुरु हो गए हैं। दरअसल इस बार मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक-1 में हुए सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर शिकायत की गई है। इसमें शिकायतकर्ताओं की ओर से यह भी दावा किया गया है कि इस राशि का अधिकारियों की मिलीभगत से गबन कर लिया गया है। इस मामले की शिकायत नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को की गई है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से गवर्नमेंट इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने मुलाकात कर उन्हें विभाग में हुए एक गबन के मामले की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओ आरोप है कि विद्युत यांत्रिकी संभाग क्रमांक-1 के कार्यपालन यंत्री राजेश दुबे और उल्लास मजूमदार ने उनके कार्यकाल के दौरान मिलीभगत कर आर्थिक रूप से कमजोर ठेकेदारों की जमा पूंजी का गबन कर अमानत में खयानत का कार्य किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved