बंगलूरू। कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ता के आत्महत्या मामले में दर्ज एफआईआर में पार्टी ने कोडागु के दो कांग्रेस विधायकों के नाम शामिल करने की मांग की है। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि कानून सभी के लिए समान है और पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।
कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ता विनय सोमैया ने शुक्रवार को कथित तौर पर एक कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कार्यकर्ता ने अपने सुसाइड नोट में कांग्रेस नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले में मृतक भाजपा कार्यकर्ता के भाई जीवन केएस ने सुसाइड नोट के आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ता तेन्नेरा मैना और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि एफआईआर में विराजपेट के विधायक एएस पोन्ना और मडिकेरी के विधायक मंतर गौड़ा और हरीश पूवैया का नाम शामिल नहीं किया गया।
इसे लेकर गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह पोन्ना हो या मंतर। पुलिस कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेगी। घटना फरवरी में हुई थी और अब उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस विभाग जांच कर रहा है। सोमैया ने व्हाट्सएप पर एक विस्तृत नोट पोस्ट किया है और पुलिस हर चीज का विश्लेषण करके कार्रवाई करेगी। मामले को सीआईडी को सौंपने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो ऐसा किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में हमें इसकी आवश्यकता नहीं दिखती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved