सीहोर: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर (Peethadhishwar of Bageshwar Dham) और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के खिलाफ मध्य प्रदेश के कटनी जिले (Katni district) में FIR दर्ज करने की मांग की गई है. धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप है कि उन्होंने 2 सितंबर को राजस्थान के सीकर जिले में कथा के दौरान वंशकार समाज के विरोध टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में वंशकार समाज के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव (Collectorate siege) कर चक्का जाम कर दिया ओर खूब नारेबाजी की. इस दौरान बागेश्वर सरकार पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई.
विरोध का नेतृत्व कर रहे एस एल वंशकार ने बताया कि 2 सितंबर को राजस्थान के सीकर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा कहने आए हुए थे. कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बसोड़ वंशकार समाज के खिलाफ कुछ टिप्पणी कर दी थी. इसको लेकर नाराज वंशकार ने एक जुलूस निकाला और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की जा रही है. विरोध करने रहे लोगों ने धमकी दी थी कि अगर धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर मामला दर्ज नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी.
इससे पहले इसी बयान को लेकर वंशकार समाज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में जमकर विरोध किया और FIR दर्ज करने की मांग की. इस दौरान समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा. साथ ही जल्द से जल्द से बागेश्वर बाबा की गिरफ्तारी की मांग की. वंशकार समाज के लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. समाज के लोगों का कहना है कि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उनकी टिप्पणी की वजह से पूरे समाज को दुख पहुंचा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved