छोटी लापरवाहियों पर निलम्बित हुए सफाई कामगारों को बहाल करने को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन
इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) महिला सफाई कामगारों (women sanitation workers) का ड्रेस कोड बदलने और छोटी सी लापरवाहियों (carelessness) में निलंबित हुए कई सफाई कामगारों को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर कल कर्मचारी यूनियन (Employees Union) का प्रतिनिधिमंडल निगमायुक्त से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया।
निगम के कई अधिकारियों द्वारा सुबह निरीक्षण के दौरान कार्यों में लापरवाही को लेकर बड़े पैमाने पर सफाई कामगारों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई थी। इसके चलते सफाई कामगार कर्मचारी यूनियन और अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निगमायुक्त शिवम वर्मा से चर्चा की और उन्हें कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। यूनियन के अध्यक्ष लीलाधर करोसिया और बाबूलाल सिरसिया ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई गई कि ड्रेनेज विभाग में कार्यरत सफाई कामगारों को गोगादेव जन्मोत्सव पर 5 हजार का त्योहार लोन दिया जाए और इसके साथ ही महिला सफाई कामगारों का ड्रेस कोड बदला जाए। कई बार छोटी गलतियों के कारण निलंबित हुए सफाई कामगारों को फिर से बहाल किया जाए, क्योंकि निगम में सफाई कामगारों की कमी के चलते कई दिक्कतें अन्य सफाई कामगारों को भुगतना पड़ती है।