भोजपुरी समिति ने दिया छठ पर्व का हवाला…नहीं डल पाएंगे बिहारी वोट
मप्र में 35 लाख से ज्यादा बिहारी…गड़बड़ाएगा वोट प्रतिशत
रविवार। राजस्थान (Rajasthan) की तरह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP-CG) में भी चुनाव तिथि में बदलाव किया जा सकता है। यहां भोजपुरी समिति ने छठ पर्व का हवाला देते हुए तिथि बदलने की मांग की है।
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं, जबकि 17 नवंबर से 20 नवंबर तक छठ उत्सव मनाया जाएगा। सभी दलों ने कहा कि ऐसे में पर्व के चलते कई लोग मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, जिससे वोट प्रतिशत गड़बड़ा सकता है। समिति ने कहा कि प्रदेश में 35 लाख से ज्यादा बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग रहते हैं, जो यहीं के वोटर हैं। भोपाल में 5 लाख से ज्यादा छठ पर्व मनाने वाले हैं, ऐसे में बेहतर है कि आयोग उनकी मांग पर ध्यान दे। गौरतलब है कि राजस्थान मेंं परीक्षाओं को देखते हुए चुनाव तिथि में बदलाव किया गया है। यहां पहले 23 नवंबर को वोट डाले जाने थे, जिसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved