नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Bollywood actress Twinkle Khanna) ने किंग चार्ल्स थर्ड के राजतिलक पर टिप्पणी करते हुए मजाक-मजाक (jokingly) में कहा है कि कैसे उनके पास ब्रिटिश क्राउन के कुछ सबसे नायाब नगीनों में से एक कोहिनूर डायमंड (Kohinoor Diamond) नहीं है। बकिंघम पैलेस ने घोषणा की थी कि महारानी एलिजाबेथ के निधन (death) के बाद से इस विवादित हीरे को राज्याभिषेक समारोह से बाहर रखा जाएगा। यह हीरा 105 कैरेट वजन का है और इसके नाम का मतलब होता है ‘प्रकाश का पर्वत’, माना जाता है कि करीब 800 साल पहले इसे दक्षिण भारत में कृष्णा नदी (Krishna River) के तट पर पाया गया था।
कहा जाता है कि श्रापित है कोहिनूर हीरा
कई साम्राज्यों के उत्थान और पतन के बाद 19वीं सदी के मध्य में यह हीरा महारानी विक्टोरिया (queen victoria) के पास चला गया। माना जाता है कि यह हीरा श्रापित है और सिर्फ महिलाओं, खासतौर पर राजमाताओं के लिए ही पहना जाना सुरक्षित है। TOI के लिए एक आर्टिकल में ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि इस राज्याभिषेक ने कोहिनूर कॉन्ट्रोवर्सी को हवा दे दी है और भारतीय लोग UK से इस हीरे को भारत को लौटाए जाने की बात कह रहे हैं।
ट्विंकल खन्ना बोलीं- लौटा दो हमारे 2 अनमोल रतन
ट्विंकल खन्ना ने लिखा, “पारंपरित रूप से महारानी के राज्याभिषेक में ताजपोशी इस बदनाम हीरे के साथ होती थी। इसी मौके पर महल ने यह घोषणा की थी कि कोहिनूर को अब इन परंपराओं में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके बाद भारतीय लोग खुद को उन्हें यह हीरा वापस करने के लिए कहने से रोक नहीं पा रहे हैं। मैं ब्रिटिश लोगों से निवेदन करूंगी कि वो ना सिर्फ कोहिनूर को लौटा दें बल्कि जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं, हमारे 2 अनमोल रतन विजय माल्या और ललित मोदी को भी वापस कर दें।”
Kohinoor and blue tick wapsi, with some anmol confessions
This week for @timesofindia with King Charles, Rishi Sunak and even Elon Bhai.https://t.co/4xINNANnfi pic.twitter.com/BHtfs4WfTR— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) May 14, 2023
ट्विंकल खन्ना ने मजाक-मजाक में कही ये बात
कोहिनूर जो उपनिवेश-विरोधी गुस्से का केंद्र बन चुका है, टॉवर ऑफ लंदन में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। पिछले कुछ सालों में भारत सरकार कई बार ब्रिटेन से कोहिनूर को वापस करने की बात कह चुकी है। अपने आर्टिकल में ट्विंकल खन्ना यह भी लिखा है कि कैसे Duchess of Sussex और Meghan Markle इस राजशाही ताजपोशी में आने से बचते रहे हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि उन्होंने मेगन मार्कल का मास्क पहनकर यह सेलिब्रेशन अपने अंदाज में देखा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved