img-fluid

फिल्म ‘Prithviraj’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा ये सवाल

February 04, 2022

डेस्क। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। इस फिल्म पर करणी सेना ने रोक लगाने की मांग की है और इसके लिए करणी सेना द्वारा एक जनहित याचिका को दायर किया। इस दौरान उन्होंने मेकर्स पर हिंदी सम्राट पृथ्वीराज की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया है।

वहीं, अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को केंद्र सरकार से पूछा कि क्या सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज के लिए सर्टिफिकेट दिया है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई 21 फरवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में तय की है। न्यायमूर्ति ए आर मसूदी और न्यायमूर्ति एन के जौहरी की पीठ ने करणी सेना की उपाध्यक्ष संगीता सिंह की जनहित याचिका पर यह आदेश दिया है।


करणी सेना की उपाध्यक्ष संगीता सिंह ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिए हिंदू सम्राट पृथ्वीराज की गलत और अश्लील तस्वीर को पेश किया जा रहा है और इसलिए इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। फिल्म के प्रिव्यू से ही पता चलता है कि यह विवादास्पद है। ऐसा लगता है कि उक्त फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना देखे ही मंजूरी दे दी है। उनका यह भी कहना है कि फिल्म में जिस तरह दृश्य तैयार कर राजा पृथ्वीराज को दिखाने की कोशिश की गई है, वह आईपीसी धारा 1860 के तहत अपराध है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का एलान साल 2019 में किया गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए मानुषी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें एक जंग की झलक दिखाई गई थी। इस टीजर में मानुषी छिल्लर का एक सीन भी देखने को मिला था।

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस फिल्म अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनी सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, अब तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है और फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं।

Share:

'ये आपके भाई का घर नहीं है', 'Lock Upp' के प्रीमियर पर Kangana Ranaut ने उड़ाया सलमान का मजाक

Fri Feb 4 , 2022
डेस्क। एकता कपूर कंगना रणौत के साथ मिलकर एक नया शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp: Badass Jail, Atyaachari Khel) लेकर आ रही हैं। बीती रात को इस शो का शानदार प्रीमियर हुआ। इसे अब तक का सबसे बड़ा निडर शो बताया जा रहा है। ये कंगना रणौत का डिजिटल डेब्यू भी होगा। शो में कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved