img-fluid

स्टेशन मास्टरों की मांग, 31 मई को थम सकते हैं ट्रेनों के पहिए

May 23, 2022

बैतूल। अगर सब कुछ तय मुताबिक हुआ तो निश्चित रूप से 31 मई को देश भर में ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। 31 मई को देश के सभी स्टेशनों पर पदस्थ स्टेशन मास्टरों (station masters) ने सामूहिक अवकाश (mass holiday) पर जाने का निर्णय ले लिया है। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकेगा।

 

यह है स्टेशन मास्टरों की मांग
स्टेशन मास्टरों की मांग है कि उनके संवर्ग में खाली पदों को जल्द भरा जाएं। हजारों पद खाली होने से स्टेशन मास्टरों को अभी 8 घंटे की जगह 12 घंटे नौकरी पर रहना पड़ता है। देश के करीब 35 हजार स्टेशन मास्टरों ने रेलवे की उदासीनता के चलते रेलवे बोर्ड को एक नोटिस दिया है। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो 31 मई को हम सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।



6 हजार स्टेशन मास्टरों की है कमी
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय चंद्रात्रे और केंद्रीय महामंत्री पी. सुनील कुमार ने कहा है कि हमारे पास सामूहिक अवकाश पर जाने के अलावा कोई चारा नहीं है। देश भर में इस वक्त करीब 6 हजार स्टेशन मास्टरों की कमी है। लेकिन रेलवे इन पदों पर भर्ती नहीं कर रहा है। स्टेशन मास्टरों की शिफ्ट आठ घंटे की होती है, लेकिन स्टाफ की कमी के  चलते 12 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ रही है। इसके अलावा जिस दिन स्टेशन मास्टर का अवकास होता है। उस दिन दूसरे स्टेशन से कर्मचारी को बुलाना पड़ता है।

क्या हैं स्टेशन मास्टरों की मांगें
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय चंद्रात्रे के अनुसार स्टेशन मास्टरों की मांगों को लेकर हमारे द्वारा रेलवे बोर्ड के सीईओ को एक सूची भेजी गई है। सूची में मांग की गई है कि रेलवे के खाली पदों को जल्द भरा जाएं। रेल कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिया जाएं। एमएसीपी का लाभ 16 फरवरी 2018 के बजाय 01 जनवरी 2016 से प्रदान किया जाएं। स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा और तनाव भत्ता दिया जाएं। रेलवे का निजीकरण को रोका जाएं। साथ ही नई पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम को शुरू किया जाएं।

Share:

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, इनको मिली जगह

Mon May 23 , 2022
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जून से शुरू होने वाली आगामी आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। बाबर आजम टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जबकि शादाब खान की वापसी हो गई है और उन्हें उपकप्तानी सौंप दी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved