img-fluid

ASI से ज्ञानवापी के बंद तहखानों का सर्वे कराने की मांग, जिला अदालत में सुनवाई आज

February 06, 2024

वाराणसी (Varanasi)। प्रभारी जिला जज (Incharge District Judge) अनिल कुमार पंचम (Anil Kumar Pancham) की अदालत में आवेदन देकर सोमवार को ज्ञानवापी (Gyanvapi) के बंद तहखानों (closed cellars ) का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) (Archaeological Survey of India (ASI) से सर्वे (Survey) कराने की मांग की गई। यह आवेदन मां शृंगार गौरी केस (Maa Shringaar Gauri Case) की वादिनी राखी सिंह की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने दाखिल किया है। अदालत ने प्रकरण की सुनवाई की तिथि छह फरवरी नियत की है।


अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कहा कि एएसआई की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ज्ञानवापी में आठ तहखाने हैं। इनमें से एस-1 और एन-1 तहखाना का सर्वे नहीं हुआ है। क्योंकि इन दोनों तहखानों के भीतर प्रवेश करने का जो रास्ता है उसे ईंट-पत्थर से बंद कर दिया गया है। ज्ञानवापी में जो तहखाने दृश्यमान हैं, उनके अलावा भी अन्य तहखानों के होने की संभावना जताई गई है। ज्ञानवापी के दक्षिण तहखाने के समीप कुएं भी हैं।

जिन तहखानों में सर्वे नहीं हुआ है, वहां प्राचीन ज्ञानवापी मंदिर का गर्भगृह होने की संभावना है। इसलिए अदालत से अनुरोध किया गया है कि सभी तहखानों का मलबा हटा कर साफ-सफाई करा कर उनका एएसआई से सर्वे कराया जाए। उधर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आवेदन पत्र प्राप्त कर उस पर आपत्ति दाखिल करने की बात कही गई है।

Share:

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर के साथ लूट, होटल के बाहर फोन और बैग छीना, बंदूकों से लैस थे हमलावरों

Tue Feb 6 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। वेस्टइंडीज के इंटरनेशनल क्रिकेटर (West Indies international cricketer)फैबियन एलन हाल ही में जोहान्सबर्ग में बंदूक (gun in johannesburg)की नोक पर लूटपाट (Looting)की एक हैरान कर देने वाली घटना (Event)का शिकार हो गए। जमैका के 28 वर्षीय ऑलराउंडर, जो वर्तमान में SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved