भोपाल। मप्र में सरकार के नियमों का फायदा उठाकर दूसरे राज्यों के युवा यहां के सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में रोजगार पा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के बेरोजगारों ने सरकार से मांग की है कि वह अन्य राज्यों की तरह मप्र में भी भर्ती नियम बनाएं ताकि यहां के अधिक से अधिक युवा सरकारी नौकरियों में भर्ती हो सके। उनका आरोप है कि ग्रेड-3 स्तर के पदों के लिए भी भर्तियां ऑल इंडिया लेवल पर निकलने से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही में जेल प्रहरी की भर्ती ऑल इंडिया लेवल पर निकली है।
मप्र में पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर भर्ती समेत अन्य वर्दीधारी पदों पर भर्तियां समय पर नहीं होने से उम्मीदवार ओवरएज हो रहे हैं। उम्मीदवार वर्दीधारी पद के लिए आयुसीमा 37 वर्ष करने की मांग कर रहे हैं। युवाओं का आरोप है कि प्रदेश में निकलने वाली सरकारी भर्तियों में दूसरे राज्यों के युवा अधिक से अधिक भर्ती हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved