बांदा,। जनपद बांदा में इसी जिले के कलाकार द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मास्साब’ को जनपद के तत्कालीन जिला अधिकारी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर मिशन निदेशक हीरालाल ने टैक्स फ्री करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन को पत्र लिखा है।
हीरालाल ने अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन को लिखे पत्र में कहा है कि बांदा जिले के युवा अभिनेता द्वारा प्राइमरी शिक्षा पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म बनाई गई है। इसकी प्रशंसा हर जगह हो रही है और मैंने भी यह फिल्म देखी है। यह बहुत ही प्रेरणादायक फिल्म है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved