• img-fluid

    Nemavar हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा तथा मृतकों के परिजनों को राहत देने की माँग

  • July 03, 2021

    उज्जैन। ग्राम नेमावर तहसील खातेगांव में अनुसूचित जाति वर्ग के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक हत्या कर जेसीबी द्वारा 12 फीट गहरे गड्ढे को खोदकर उसमें गाढऩे वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को राहत देने की माँग की गई।
    अजाक्स जिला उज्जैन के अध्यक्ष डॉ. आर. एल. परमार के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि मृतक ममता पति मोहनलाल, रूपाली पिता मोहनलाल, दिव्या पिता मोहनलाल, पूजा पिता रवि ओसवाल एवं पवन पिता रवि ओसवाल को गहरे गड्ढे में दफना दिया गया और उनके 47 दिन बाद 12 फीट गहरे गड्ढे से निकालकर पुलिस ने शव को बरामद किया गया तथा साक्ष्य को नष्ट किया गया। इस अत्याचार के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किए जाने सहित मृतकों के परिजनों को राहत दिए जाने के संबंध में अजाक्स जिला देवास के पदाधिकारी ने शामिल होकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर डॉ. आर. एल. परमार, महेश बिरोलिया, जगन्नाथ बागड़ी, डी.एल. भीलवाड़ा, अविनाश गुजराती, सुरेंद्र मालवीय, हेमराज राठौर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

    श्रद्धांजलि दी
    जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिए जाने की मांग जावेद डिप्टी द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की गई। इस दौरान कैंडल लगाकर मृत सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर इकबाल गांधी, दैवेन्द्र श्रीवास्तव, शाहनवाज रहमानी आदि मौजूद थे।

    Share:

    जदयू के पूर्व विधायक राजद में शामिल, तेजस्वी ने कहा, 'गिरी हुई सरकार का गिरना तय'

    Sat Jul 3 , 2021
    पटना । आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने आरोप लगाया है कि बिहार (Bihar) में मौजूदा सरकार चोर दरवाज़े (Thief door) से सत्ता (Power) में आई है। उन्होंने कहा कि यह गिरी हुई सरकार है। गिरी हुई सरकार (Fallen government) का अब गिरना (Certain to fall) तय है। इस सरकार से बिहार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved