नागदा। बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी की हत्या के बाद आरोपियों पर सख्त एवं निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन एवं गायरी समाजजनों ने मौन रैली निकाली। मौन रैली के बाद ज्ञापन देने के स्थान में अचानक परिवर्तन करने कि बात नहीं मानने पर मंडी थाना प्रभारी की कुछ कार्यकर्ताओं के साथ तीखी बहस के साथ बात हाथापाई तक पहुंच गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सीएसपी ने समझाइश देकर मामले को शांत करवाया।दरअसल रविवार को हिंदू संगठन एवं गायरी समाज जनों ने मौन रैली निकाली गई, इसके पश्चात पुराना बस स्टैंड पर सीएसपी मनोज रत्नाकर को ज्ञापन देना था।
रैली जब पुराना बस स्टैंड पर पहुंची तो कुछ कार्यकर्ता ज्ञापन कन्या शाला चौराहे पर देने की मांग करने लगे। जब थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया कि ज्ञापन देने के लिए पुराना बस स्टैंड तय किया गया था। इसलिए बल यहां पर लगाया गया है, अब जवाहर मार्ग से होते हुए कन्या शाला तक जाने का कोई औचित्य नहीं बनता है, इससे शहर का माहौल बिगड़ सकता है। देखते ही देखते बातचीत बहस मे बदल गयी और बात धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद सीएसपी रत्नाकर ने बीच बचाव करते हुए समझाइश दी जिसके बाद मामला शांत हुआ और ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में संगठन के लोगों ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved