img-fluid

Bigg Boss 15 से सलमान खान के इस्तीफे की मांग तेज, ये है मामला

November 10, 2021

मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के घर में ड्रामा कभी नहीं थमता है. रियलिटी शो के मौजूदा सीजन ने झगड़े, ड्रामा और माइंड गेम्स के सभी स्तरों को पार कर लिया है. पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में कैप्टेंसी टास्क (Captaincy Task) के दौरान, उमर और सिंबा (Simba Nagpal) अलग-अलग टीमों में होने के कारण आपस में जूझ रहे थे.
दरअसल, दोनों में कहासुनी हो गई और उमर ने सिम्बा (Simba Nagpal) को गाली देना शुरू कर दिया, और यह मामला जल्द ही एक गर्म बहस में बदल गया. सिम्बा (Simba Nagpal) ने उमर को स्विमिंग पूल में धकेल दिया और उमर के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उस पर एक टोकरी फेंकी.



शो के फॉलोअर्स ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड (‘Weekend Ka Vaar’ episode) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि शो के होस्ट सलमान खान(Salman Khan) सिम्बा को उसके व्यवहार को लेकर फटकार लगाएंगे, लेकिन उनके निराश होने पर, सलमान ने सिम्बा की हरकतों को स्पष्ट रूप से नजरअंदाज कर दिया और राउंड अप के लिए कम महत्वपूर्ण बातों के बारे में बात की. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और शो होस्ट के रूप में सलमान के इस्तीफे की मांग की.
एक यूजर ने लिखा कि शर्म की बात है बिग बॉस, कलर्स टीवी ने सिंबा के हिस्से को चतुराई से म्यूट कर दिया, वहीं सलमान ने उस मामले पर चर्चा तक नहीं की. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि बीइंग सलमान खान(Salman Khan) का प्रशंसक होने के नाते मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि जिस तरह से हैशटैग बीबी 15 के निमार्ताओं ने उन्हें एक स्क्रिप्टेड पिच सौंपी, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.
सलमान(Salman Khan) ने सिम्बा से कहा था कि उन्होंने उमर के साथ जो किया वह गलत था. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह समझ सकते हैं कि सिम्बा की हरकतें उमर के लगातार उकसाने की प्रतिक्रिया थी. सजा के तौर पर, सलमान ने कहा कि सिम्बा आने वाले सप्ताह में रेस टू फिनाले के कार्यों में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे. लेकिन, इस घटना पर सलमान का रुख बहुत सारे नेटिजन्स को पसंद नहीं आया.

Share:

अगले नौसेना प्रमुख होंगे वाइस एडमिरल आर हरि कुमार, 30 नवंबर को संभालेंगे पद

Wed Nov 10 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) को अगला नौसेना प्रमुख (Chief of Naval Staff) नियुक्त किया है। वे वर्तमान चीफ एडमिरल करमबीर सिंह (Chief Admiral Karambir Singh) की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. हरि कुमार वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान (Western […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved