• img-fluid

    जौनपुर का नाम बदलकर ‘जमदग्निपुरम’ करने की मांग तेज, भाजपा विधायक ने मुख्‍यमंत्री योगी को लिखी चिट्ठी

  • August 30, 2021

    जौनपुर। यूपी की योगी सरकार(UP Government) में प्रदेश के जिलों का नाम बदलने (renaming districts) का एक सिलसिला सा चल पड़ा है। यूपी में जिले का नाम बदलने की मांग अब जौनपुर जिले से उठी है। जिले की केराकत सीट से बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी(BJP MLA Dinesh Chaudhary) ने जौनपुर का नाम बदलकर (Jaunpur renamed) परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर ‘जमदग्निपुरम’ (jamadagnipuram) करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।



    बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने बताया कि पहले जौनपुर का नाम जमदग्निपुरम था। तेरहवीं शताब्दी में मोहम्मद बिन तुगलक ने इस शहर का नाम अपने भाई जूना खान के नाम पर बदलकर जौनपुर रख दिया। उन्होंने कहा कि जौनपुर का नाम परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर जमदग्निपुरम रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जौनपुर जिले का नाम बदलने की मांग की है।
    विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए केराकत विधायक ने कहा कि सभी विरोधी दल ब्राह्मणों के नाम पर सियासत कर रहे हैं लेकिन ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर सब चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जौनपुर का भी नाम बदला जाए और इसे ऋषि जमदग्नि के नाम पर वापस जमदग्निपुरम नाम दिया जाना चाहिए।

    Share:

    यूएनएससी की बैठक आज, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला पहुंचे न्यूयॉर्क

    Mon Aug 30 , 2021
    न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में भारत को एक जनवरी 2021 को अस्थाई सदस्य के रूप में सदस्यता मिली थी। इसके बाद अब भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) की अध्यक्षता करने का मौका मिला है। सुरक्षा परिषद (UN Security Council) की इससे पहले भी बैठकें हो चुकी हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved