ओएफके प्रशासन का कहना है कि विदेश को की जाने वाली सप्लाई से भारतीय सेना को की जाने वाली आयुध समग्री की पूर्ति प्रभावित नहीं होगी। ओएफके के जनसम्पर्क अधिकारी एनडी तिवारी ने शनिवार को बताया कि आयुध निर्माणी खमरिया को स्वीडन और इजराइल जैसे छह देशों से आयुध आपूर्ति का आर्डर मिला है। इन आयुधों की आपूर्ति प्रारंभ भी हो चुकी है। स्वीडन को कार्टेज केस भेजे जा चुके हैं। यहां बने उत्पादों की गुणवत्ता उच्च है।
दरअसल, कुछ महीने पहले म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड के सीएमडी रविकांत ने निर्माणी में पीडीएम फ्यूज को लेकर चर्चा की थी। पीडीएम फ्यूज पाकिस्तान बनाता था और दूसरे देशों को सप्लाई करता था। इसे प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए सीएमडी ने कहा था कि जब पाकिस्तान पीडीएम-फ्यूज का निर्माण कर विदेशों को सप्लाई कर सकता है तो हम क्यों नहीं? बस यहीं से पीडीएम फ्यूज का भी उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाने लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved