नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस (reality show bigg boss) सीजन 14 की कंटेस्टेंट रही अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का हाल में निधन हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया की, सोनाली की बॉडी पर चोट के निशान है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है, वहीं उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर चुके पूर्व बिग बॉस प्रतिभागियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस के लिए न्याय की मांग की है। सोनाली फोगाट का नया सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) सामने आया है, जिसमें उनकी हालत सही नहीं दिख रही है।
इस वीडियो को सामने आने के बाद उनकी हत्या होने का शक और ज्यादा गहरा गया है। अभिनेता राहुल वैद्य ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा-सोनाली जी को नशीला पदार्थ देकर उनकी हत्या कर दी गई। मुझे आशा है कि जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द दंडित किया जाएगा। क्योंकि उसके साथ जो किया गया है वह अमानवीय है !!! न्याय की जीत जल्द हो!
बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी रह चुके अली गोनी का कहना है कि जो वीडियो सामने आया है वह देखने में विचलित कर देने वाला था। इसने यह भी साबित कर दिया की उनकी (सोनाली फोगाट) की मौत नेचुरल नहीं है, किसी अजनबी की मौत की खबर पढ़कर भी कोई प्रभावित हो जाता है, जबकि सोनाली वह थीं, जिसके साथ मैंने एक घर साझा किया, उन्हें न्याय मिलना चाहिए, और हत्यार को सजा होनी चाहिए। प्रायोरिटी बेसिस पर इसकी जांच की जानी चाहिए।
बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी अर्शी खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘वह (सोनाली फोगाट) मुझे एक मां की तरह लाड़-प्यार करती थीं, जब मैं शूटिंग के लिए जाती थी तो वह मुझ पर नजर रखती थीं और बहुत प्रोटेक्टिव रहती थीं। सच कहूं तो वीडियो को देखकर मुझे डर लग रहा है, इसने मेरी आत्मा को झकझोर कर रख दिया है! मुझे नहीं पता कि वे उन्हें क्यों मारेंगे। ये एक बड़ी तस्वीर है, मैं प्रार्थना करती हूं उन्हें न्याय मिले’।
अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोनाली फोगाट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा- वाकई ये बहुत ही दुखद घटना है, मैं चाहती हूं कि सरकार और अधिकारी उन्हें (सोनाली) को न्याय दिलाने में मदद करें। वह मामले की जांच कर रहे हैं, जो एक पॉजिटिव साइन है, हम एक मॉर्डन एरा में रहते हैं लेकिन काफी दुख की बात है कि आज भी महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाता है और मार दिया जाता है। ऑनलाइन लीक हुई इस फुटेज को देखने के बाद मैं बहुत डिस्टर्ब हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved