• img-fluid

    MP में अडानी के प्रोजेक्ट की जांच की मांग, जीतू पटवारी बोले- अडाणी और मोदी सरकार का चोली दमन का रिश्ता

  • November 22, 2024

    भोपाल। अडानी (Adani) पर अमेरिका (America) में एफआईआर होने के बाद जहां कांग्रेस (Congress) देशभर में सरकार को घेर रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह (Jitendra Bhanwar Singh) ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। अडाणी के एमपी में चल रहे प्रोजेक्ट के जांच की मांग कांग्रेस ने की है। भोपाल में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दूसरे दिन प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को देश का सारा धन दिया जा रहा है। यह बात अब साबित होने लगी। जिस तरह से अडाणी का शेयर बढ़ा है और जनता को भ्रमित किया गया है उसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी प्रवक्ता अडाणी प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं।

    जितेंद्र भंवर सिंह ने कहा कि बिजली कंपनियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। अधिकारियों ने कब कितना पैसा लिया है इसका पूरा खुलासा एफबीआई ने किया है। अदाणी और मोदी सरकार का चोली दमन का रिश्ता है। सारे फायदे वाले काम अडाणी और उनके सहयोगियों को दिए जा रहे हैं।रक्षा संबंधी सौदे से जुड़े काम हो या मुंबई के धारावी में एक लाख करोड़ की जमीन। देश के सारे बड़े काम अडाणी को दिए जा रहे। इतने बड़े मामले सामने आने के बाद ही ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।


    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेता हमेशा अडाणी का बचाव करते रहे हैं। भाजपा सरकार हम दो हमारे दो वाली नीति पर चल रही है। जिनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केस दर्ज हुए हैं वह सब नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं। पटवारी ने कहा कि 2234 करोड़ की रिश्वत ऊर्जा विभाग के अफसरों को दी गई है। बहुत हुआ भ्रष्टाचार अबकी बार मोदी सरकार का नारा अब खूब करो भ्रष्टाचार चल रही मोदी सरकार में बदल गया है। अडाणी ने मीडिया से लेकर सरकारी संस्थानों पर अलग-अलग तरीके से कब्जा जमाया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख में अडाणी पर लगे आरोपों का खुलासा किया गया है।

    जीतू पटवारी ने कहा कि अडाणी पर अमेरिका में कार्रवाई हो सकती है तो उनके खिलाफ भारत में कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती। पटवारी ने आगे कहा कि मोदी जी नारा लगाते हैं, देश नहीं बिकने दूंगा उनका नारा अब अडाणी के लिए होगा कि देश नहीं छूटने दूंगा। 10 साल में साढ़े 16 लाख करोड़ की कर्ज माफी और फायदा अडाणी को दिया गया है। देश में बिजली की कीमत 10 साल में 5 से 7 गुना बढ़ी है। उसके पीछे षड्यंत्र है।

    Share:

    People in Canada are getting food for their children by staying hungry themselves, society is worried

    Fri Nov 22 , 2024
    New Delhi: Canada is facing the brunt of inflation these days. The situation is such that people are cutting down on their grocery expenses so that they can provide enough food to their children. This has been revealed in a report. Inflation and unemployment are at their peak in Canada right now. Due to this, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved